Trending Nowशहर एवं राज्य

CRICKET BREAKING : क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान

CRICKET BREAKING: Shikhar Dhawan, known as the Gabbar of cricket, announced his retirement.

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने आज यानी 24 अगस्त को अचानक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास की घोषणा कर दी। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर कोअलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंटका ऐलान किया। धवन ने आखिरी बार 632 दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैचखेला था।

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने सुबहसुबहएक इमोशनल वीडियो शेयर किया।गब्बरके नाम से मशहूर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरीइंटरेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर शानदार रहा। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरेशनल मुकाबले खेले। चलिए आपको धवन के शानदार करियर में चार चांद लगाने वाले 5 धांसू रिकॉर्डबताते हैं।

Share This: