देश दुनियाTrending Now

अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, की थी एक करोड़ रुपए की मांग

अमृतसर। दो दिन पहले पंजाब के अमृतसर में मौजूद श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस क्रम में पंजाब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम गुरदेव सिंह है। पुलिस ने उसे फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। इसके लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

आरोपी ने की थी एक करोड़ रुपए की मांग

गुरदेव सिंह ने दो दिन पहले ही ईमेल भेज कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी दी थी कि उसे एक करोड़ पर दिए जाएं अन्यथा वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। आरोपी ने अपनी ईमेल में कुल छह जगह बम लगाए जाने की बात भी लिखी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

दो और साथियों की तलाश जारी

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपी एड्रेस को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ दौरान आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। वे फिलहाल फरार हैं। वहीं पकड़े गए आरोपी गुरदेव सिंह को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है।

 

Share This: