CG BREAKING : रेल मंत्रालय ने राज्य को 2 नई रेल लाइन की दी मंजूरी, सुदूर इलाकों में दौड़ेगी विकास की ट्रेन

CG BREAKING: Railway Ministry approves 2 new railway lines for the state, development train will run in remote areas
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूर सुदूर इलाकों में दौड़ेगी विकास की ट्रेन। रेल मंत्रालय ने राज्य को दो नई रेल लाइन की मंजूरी दे दी है। रेल लाइन की सौगात से अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। वहीं दूसरी रेल लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी। इसके लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
दरअसल केंद्र सरकार ने दो जिला बीजापुर और कोरबा को नई रेल लाइन की सौगात दी है। जिसमे पहली रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक होगी जो बीजापुर से होकर गुज़रेगी। इस रेल लाइन की लम्बाई 490 किलोमीटर की होगी। वहीं दूसरी रेलवे लाइन 180 किलोमीटर की कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी।
करोड़ो की मिली सौगात
इन दोनों रेल लाइन के सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर दी है। वहीं प्रदेश को इस बड़ी सौगात मिलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।