BIG BREAKING : एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा – हर व्यक्ति मारा जाएगा

BIG BREAKING: Threat to blow up Ambience Mall with a bomb, wrote – Every person will be killed
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिये दी गई. दरअसल, मॉल प्रबंधन के पास मेल आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मौके पर गुरुग्राम पुलिस के साथ ही बम स्क्वॉड दस्ता मौजूद है.
एंबियंस मॉल प्रबंधन के पास जो मेल आया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं. बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा. आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा. आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है. इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं.
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मैनेजमेंट की ओर से पूरे मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस के साथ ही बम स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर धमकी भरा मेल किसने भेजा है. इस पूरी घटना के पीछे आखिर कौन है?