CG SEX RACKET BREAKING : 5 पुरुषों के साथ संदिग्ध अवस्था में मिली 11 महिलायें, सेक्स रैकेट का खुलासा
CG SEX RACKET BREAKING: 11 women found in suspicious condition with 5 men, sex racket exposed
रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित शीतल होटल में कुछ लोग, जिसमें अन्य राज्य के भी शामिल हैं, आकर रूके है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
अलग-अलग कमरों में मिले लोग –
रेड कार्यवाही के दौरान होटल व होटल के अलग-अलग कमरों में 5 पुरूष व 11 महिलाओं सहित कुल 16 लोग उपस्थित थे, जो संदिग्ध अवस्था में थे। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा सभी को थाना तेलीबांधा लाकर पूछताछ करने पर कुछ महिलाओं द्वारा तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल बेबीलॉन टॉवर के स्पॉ में काम करना बताया गया। सभी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है। इनमे अधिकांश लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं, वहीं कुछ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और हरियाणा, उड़ीसा की हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पूरा सेक्स रैकेट काम कर रहा था और लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजकर उन्हें होटल में बुलवाया जाता था।
पुलिस द्वारा महिलाओं के अलावा इन सभी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया –
1 दधिची बाघ पिता स्व० पिताम्बर बाघ उम्र 25 वर्ष निवासी घोडर पोस्ट सिहनी थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर उड़िसा। हाल पता फाफाडीह भाला चौक श्रेयांस पैलेस के पास थाना गंज जिला रायपुर। 2 दीपक वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी लोधीपारा मुरराभट्टी सोनकर किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर। 3 तामेश्वार दास मानिकपुरी पिता स्व० मोहर दास मानिकपुर उम्र 47 वर्ष निवासी दलदल सिवनी एकता चौक रावण मूर्ति के पास थाना पंडरी जिला रायपुर।
4 दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माता मंदिर के सामने विकास नगर देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र जिला रायपुर।
5 प्रथम सिंघानिया पिता स्व० सुभाष सिंघानिया उम्र 31 वर्ष निवासी अविनाश आशियाना ब्लॉक एच मकान नंबर 219 थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
6 सत्यवान ताण्डी पिता वासुदेव ताण्डी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बीरपारा थाना गोमु मुण्डा जिला बालांगीर उडिसा। हाल पता रिलैक्स होटल नहर पारा थाना गंज जिला रायपुर।