BREAKING NEWS: कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद पार्टी में बढ़ता ही जा रहा गुटबाजी, अब अपने ही नेताओं से असंतुष्ट होकर तीन कांग्रेसी पार्षदों ने दिया इस्तीफा
BREAKING NEWS: दुर्ग। भिलाई जिले की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है. जब से कांग्रेस की सत्ता छत्तीसगढ़ से गई है तब से कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, भिलाई नगर निगम के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही नेताओं से असंतुष्ट होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 3 दिन पहले ही पार्टी से इटसीफा दे दिया था। सभी ने जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. वहीं एक एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे ने भी अपना फोन स्विच ऑफ कर कांग्रेस नेताओं का फोन उठाना बंद कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी करने के लिए सभी पार्षदों को गोवा ले जाने की तैयारी कर रही है।
भिलाई नगर निगम चुनाव को अभी ढाई साल बाकी
BREAKING NEWS: भिलाई नगर निगम चुनाव को अभी ढाई साल बचे हैं, लेकिन कांग्रेस की शहर सरकार पर अभी से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अब भिलाई नगर निगम के इन बागी पार्षदों में वार्ड 3 के दो बार के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड 6 के पार्षद रवि कुर्रे और वार्ड 9 की पार्षद रानू साहू ने महापौर नीरज पाल के बंगले में जाकर कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया है. इतना ही नहीं एक एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे ने भी कांग्रेस नेताओं के फोन से परेशान होकर अपना फोन स्विच ऑफ कर गुप्त वास में चली गई है।
विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल कर रहे पार्षदों को मनाने की कोशिश
BREAKING NEWS: विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने पार्षदों को मनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी इस बात को स्वीकार करने से बच रहे हैं, क्योंकि इन तीनों पार्षद ने पूर्णतः पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. वहीं कांग्रेस अपने नेताओं की बाड़ेबंदी करने गोवा ले जाने की तैयारी कर ली है. 27 अगस्त को सभी कांग्रेस पार्षद गोवा टूर पर जा रहे हैं. पार्टी में खलबली की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी दी गई है. तीनों पार्षदों ने उनके वार्ड में विकास कार्य ना होने और निगम में उपेक्षित होने का आरोप लगाया है।