Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : 2 जवान शहीद, अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

BREAKING NEWS: 2 soldiers martyred, encounter continues between terrorists and security forces in Anantnag.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, वहीं तीन जवान जख्मी भी हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घने जंगल के भीतर आतंकियों की तलाश जारी है.

दो जवान शहीद, तीन जख्मी –

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी. जिसमें पहले एक जवान के घायल होने की खबर आई थी, इसके कुछ देर बाद सामने आया कि एक और जवान जख्मी हो गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया था. सेना की ओर से जारी किए गए अपडेट में दो जवानों की शहादत की खबर आई, साथ ही तीन जवानों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली.

सेना को आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट –

इससे पहले अनंतनाग में हुई मुठभेड़ को लेकर सेना ने बयान जारी किया था. सेना की ओर से कहा गया था कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF द्वारा शनिवार को सामान्य क्षेत्र कोकेरनाग, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं और उन्हें क्षेत्र से निकाल लिया गया है. ऑपरेशन अभी जारी है.

घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी –

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर खबर आई कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया.

सामने आया है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गागरमांडू वन क्षेत्र के अहलान में मुठभेड़ हो रही है. संयुक्त बलों की जंगल में छिपे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ हुई है. ऑपरेशन जारी है.

इस ऑपरेशन में पहले एक जवान के घायल होने की खबर आई थी, जिसे 92 बेस सेना अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद एक और जवान के घायल होने की खबर सामने आई. बाद में दो जवान शहीद हो गए. आतंकी सामने आने के बाद घने वन क्षेत्र में भाग गए, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जैश के आतंकियों के साथ हुई है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने डोडा से दक्षिण कश्मीर में प्रवेश किया है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: