CG POLITICAL NEWS: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने खुद बताया चुनाव हारने की वजह, कहा – प्रदेश में चल रहा था मेरा तेरा का खेल
CG POLITICAL NEWS: अमरजीत भगत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे प्रभावशाली मंत्री रहे है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीतापुर (ST ) सीट से चुनाव लाडे थे। सीतापुर छत्तीसगढ़ विधानसभा की अहम सीट है। यह विधानसभा सीट सरगुजा जिले में है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने उन्हें 17160 वोटों से हरा दिया।
CG POLITICAL NEWS: इस बीच सीतापुर से करारी हार मिलने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। उन्होंने खुद ही अपने हार की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव हारने की वजह आपसे तालमेल की भारी कमी थी। पुरे छत्तीसगढ़ में मेरा-तेरा का खेल चल रहा था। यही वजह है कि हम चुनाव हार गए। उन्होंने आगे बताया कि बहुत सारी दिक्कतें और पेचीदगी थी जो धीरे धीरे अब दूर हो रही है।