Trending Nowशहर एवं राज्य

SHARE MARKET TODAY : शेयर बाजार में फिर सुस्ती, भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं

SHARE MARKET TODAY: Slowdown again in the stock market, signals from global markets are not good for Indian markets.

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. बीते दो दिनों से ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे आ रहे थे, लेकिन ये तेजी टिकाऊ नहीं दिख रही है. अमेरिकी बाजार बुधवार को एक बार फिर मंदी की आशंकाओं का शिकार होकर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में भी सुस्ती का आलम है, जिसकी अगुवाई जापान का बाजार निक्केई कर रहा है. आज रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी का भी ऐलान होना है, देखना होगा कि गवर्नर जापान और अमेरिका के पॉलिसी फैसलों को किस तरह से देखते हैं और क्या कमेंट्री करते हैं.

रेट कटौती को लेकर कोई भी संकेत बाजार के लिए पॉजिटिव हो सकता है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हालांकि अब भी 4% के नीचे है, मगर थोड़ा सुधरकर 3.92% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी लौटी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल –

अमेरिकी बाजार मंदी के डर से उबर नहीं पा रहे हैं, हालांकि बुधवार को बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले थे, लेकिन धीरे धीरे ये तेजी गायब हो गई, अंत में डाओ जोंस 234 अंक गिरकर बंद हुआ. डाओ ऊपर स्तरों से करीब 700 अंक टूटकर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. नैस्डेक में भी 171 अंकों (1%) की बड़ी गिरावट रही, ये भी ऊपरी स्तरों से 130 अंक गिरा है. S&P 500 में 41 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

अमेरिकी बाजारों की ये गिरावट टेक शेयरों की वजह से रही, शुरुआत में टेक शेयरों में तेजी रही, तो बाजार ऊपर रहे, लेकिन दोपहर आते आते टेक शेयरों में भारी बिकवाली आ गई. इस गिरावट के वही दो कारण हैं जो बीते दिनों की बड़ी गिरावट के हैं, निवेशकों के अंदर मंदी की आशंका और दिग्गज कंपनियों के खराब नतीजे. बुधवार को डिज्नी का शेयर 4.5% टूटा है, क्योंकि उसके थीम पार्क बिजनेस में गिरावट आने की आशंका जताई गई है. सुपर माइक्रो कंप्यूटर 20% से ज्यादा गिरा है, जबकि डेल का शेयर करीब 5% तक टूटकर बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल –

GIFT निफ्टी इस बात के संकेत दे रहा है कि निफ्टी की शुरुआत आज गिरावट के साथ हो सकती है, GIFT निफ्टी इस वक्त करीब 200 अंकों की सुस्ती के साथ 24,200 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जापान का बाजार निक्केई एक बार फिर बिकवाली की चपेट में है, ये इस वक्त 350 अंकों (-1%) की बड़ी गिरावट के साथ 34,750 के करीब ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.5% नीचे है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1% टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी –

अमेरिका में इंवेंट्रीज गिरने से कच्चे तेल को सपोर्ट मिला है, ब्रेंट क्रूड 78.50 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 75.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में नरमी बरकरार है, सोने का दिसंबर वायदा 5 डॉलर की कमजोरी के साथ 2427 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 27 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसल गया है और ये 26.85 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: