Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मेरठ जेल से अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को रायपुर लाएगी ईडी

CG BREAKING: ED will bring Anwar Dhebar and AP Tripathi from Meerut jail to Raipur.

रायपुर। शराब घोटाला और नकली होलोग्राम प्रकरण की पूछताछ करने के लिए मेरठ जेल से जल्दी ही अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को रायपुर लाया जाएगा। साथ ही रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी। ईडी के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद टीम प्रोडक्शन वारंट लेकर मेरठ कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराएगी।

ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेजा था। इस बीच हाई कोर्ट से जमानत के बाद 19 जून को जेल से अनवर के बाहर आते ही यूपी एसटीएफ की टीम प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद हैं। दोनों आरोपितों के अलावा अन्य के खिलाफ भी नोएडा में नकली होलोग्राम का केस दर्ज है। इसी केस में पूछताछ के सिलसिले में प्रोडक्शन के आधार पर अनवर ढेबर को यहां से मेरठ ले जाया गया था।

होलोग्राम जमीन में दबाने वाले दीपक को राहत नहीं –

शराब की बोतले पर लगने वाले नकली होलोग्राम को जलाने के बाद धनेली स्थित अनवर ढेबर के पिता के खेत में गड्डा खोदकर दबाने के आरोप ने जेल भेजे गए दीपक दुआरी की अग्रिम जमानत की याचिका विशेष कोर्ट खारिज कर चुकी है।

पूछताछ के दौरान दीपक और प्रिज्म होलोग्राम के रायपुर यूनिट के प्रभारी दिलीप पांडेय से नोएडा और रायपुर के जीएसटी भवन में प्रिंट करने और आपूर्ति करने के साथ ही धनेली स्थित गोदाम में होलोग्राम रखने और जलाने के बाद वहीं खेत में गड्डा खोदकर छिपाने में संलिप्तता मिली है।

राइस मिल एसोसिएशन कोषाध्यक्ष चंद्राकर की जमानत पर आज फैसला –

कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए रोशन चंद्राकर की जमानत आवेदन पर बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश फैसला सुनाएंगे। इससे पहले कोर्ट को अभियोजन पक्ष ने बताया कि था कस्टम मिलिंग के एवज में 20 रुपए प्रति क्विंटल वसूली की जाती थी। जांच के दौरान इसके इनपुट मिले है। सिंडीकेट बनाकर षड़यंत्रपूर्वक राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। इस समय प्रकरण की जांच चल रही है, इसलिए जमानत नहीं देने अनुरोध किया है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: