CG BREAKING : टामन सोनवानी से पूछताछ के बाद CBI रवाना, जानिए क्या लगा टीम के हाथ ..

CG BREAKING: CBI left after interrogating Taman Sonwani, know what the team got..
रायपुर। सीबीआई ने CGPSC मामले में धमतरी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के 15 से अधिक ठिकानों पर छापे की कार्रवाई आज सुबह शुरू की। CBI की टीम CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के राजधानी में स्वर्णभूमि, धमतरी के कुरूद स्थित सरबदा गांव स्थित घर पर पहुंची। सोनवानी के घर सीबीआई टीम दूसरी बार पहुंची है। सुबह 7.30 से चार घंटे तक सोनवानी से पूछताछ के बाद सीबीआई अफसर लौट आए। टीम अपने साथ किसी एक व्यक्ति को लेकर आई है। ये कौन है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इन अफसरों के यहां भी छापे –
पीएससी के पूर्व सचिव कांकेर डीआईजी जेके ध्रुव को मैत्री नगर भिलाई, एल.कौशिक के भिलाई सेक्टर -2, राजेंद्र शुक्ला के यदुनंदन नगर और तिफरा नए बस स्टैंड के पास स्थित मकान में भी जांच चल रही है। इनमें से टीम की दबिश के समय खलको घर पर ही मिले।
रिश्तेदारों की कर दी गई है भर्ती –
सीबीआई, सीजीपीएससी-21 भर्ती में अनियमितता कर अफसर नेता पुत्रों-पुत्रियों, बहु-दामादों के चयन की जांच कर रही है। इनमें सोनवानी का दत्तक पुत्र और खलको की बेटी-बेटा का डिप्टी कलेक्टर और शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिम जाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ था।
इन पर दर्ज है एफआईआर –
जांच एजेंसी सीबीआई ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में जिन पर एफआईआर दर्ज किया है, उसमें तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने मेरिट सूची में डालने का आरोप है।