CG BREAKING : 3 दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे नए राज्यपाल रमेन डेका, जानिए एजेंडा ..
CG BREAKING: New Governor Ramen Deka will be on a 3-day visit to Delhi, know the agenda..
रायपुर। नए राज्यपाल रमेन डेका 3 दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे। उन्होंने सुबह ही राज्यपाल पद की शपथ ले ली। इसके बाद दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पहले गवर्नर कांफ्रेंस में शामिल होंगे। जो 2-3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित है। इस दौरान पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
सम्मेलन में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान शिक्षा मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री; पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और युवा मामले एवं खेल. नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, गृह और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का एजेंडा –
तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन; उच्च शिक्षा में सुधार एवं विश्वविद्यालयों की मान्यता, आदिवासी क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे फोकस क्षेत्रों का विकास, ‘माईभारत’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘एक वृक्ष मां के नाम’ और प्राकृतिक खेती जैसे अभियानों में राज्यपालों की भूमिका, जनता से संपर्क बढ़ाना, और राज्य में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में राज्यपालों की भूमिका जैसे विषय शामिल हैं। राज्यपाल विभिन्न पृथक समूहों में एजेंडा के इन विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में, राज्यपालों का ये समूह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण देंगे।