Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : सदन में राहुल गांधी का अपमान, अखिलेश यादव ने उड़ाईं अनुराग ठाकुर की धज्जियां ..

VIDEO: Rahul Gandhi insulted in the House, Akhilesh Yadav trashes Anurag Thakur..

नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून और बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हो गई. इस बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भी कूद पड़े.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़ा करने को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ. बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं. अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे. हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरा जितना अपमान करना है करिए लेकिन जाति जनगणना होकर रहेगी. अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया कि जाति कैसे पूछ सकते हैं?

अखिलेश ने सभापति से कहा- वो (अनुराग ठाकुर) मंत्री रहे हैं. बड़े नेता हैं. बड़ी बात कर रहे थे. दुर्योधन शकुनी तक ले आए. आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. तुम पूछ के दिखाओ जाति. कैसे पूछ दी जाति? अखिलेश ने कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते.

अनुराग ने क्या कहा था? –

बजट 2024 पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा था, “जिसकी अपनी जाति किसी को पता नहीं है, वह सदन में जाति जनगणना की मांग कर रहा है.” उधर, राहुल ने इस मामले पर कहा कि मुझे अनुराग ठाकुर से माफी नहीं चाहिए. जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही मुझे मेरा लक्ष्य दिख रहा है. हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे.

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: