chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने लगाई थी IED, चपेट में आया मासूम

CG NEWS: बीजापुर। जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है. पीड़िया के मुरुमपारा के पास एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें 10 साल का बालक हिड़मा कवासी गंभीर रूप से घायल हो गया है. नक्सलियों ने यह IED जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी. इस ब्लास्ट में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है.

CG NEWS: जानकरी के मुताबिक, CRPF के जवान घायल हिड़मा को प्राथमिक उपचार दे रहे है. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा जाएगा. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मासूम का प्राथमिक इलाज सीआरपीएफ कैंप में चल रहा है और कुछ देर में उसे जिला अस्पताल लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बालक की जान खतरे से बाहर है, हालांकि उसके पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.

 

Share This: