CG BREAKING : प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप, देखें VIDEO

CG BREAKING: After the protest, Congress in-charge Sachin Pilot made serious allegations against the BJP government, see VIDEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज हजारों की संख्या में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का कहना है, “छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के गठन को अभी केवल सात महीने हुए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है नक्सली हमले बढ़ गए हैं, हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी, बलात्कार और अपहरण सब हो रहे हैं। सरकार ने इसके लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। जब लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं तो उनकी परेशानी को व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Congress state in-charge Sachin Pilot says, “It has been only seven months since the formation of the Chhattisgarh state government. The numbers tell that the law and order situation in the state has collapsed- Naxal attacks have increased, murders… pic.twitter.com/CgzRtcfpXU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2024