CG BREAKING : उद्योगपति गौतम अडानी को छत्तीसगढ़ में करोड़ों का चूना लगा रहे 3 गिरफ्तार
CG BREAKING: 3 arrested for defrauding industrialist Gautam Adani of crores in Chhattisgarh
रायपुर। उद्योगपति गौतम अडानी को छत्तीसगढ़ में करोड़ों का चूना लगा है। सूबे के दुर्ग जिले में स्थित जामुल में अडानी की सीमेंट फैक्ट्री है। यहां करोड़ों के कोयले की हेराफेरी के मामले में 3 ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मामले में दो ट्रक मालिक फरार हैं। पुलिस जिनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल अडानी की एसीसी सीमेंट कंपनी को कोरबा की दीपिका खदान से अच्छे ग्रेड के कोयला की सप्लाई की जाती है। यहां से ट्रक में कोयला लोड होकर भिलाई के लिए निकला था। लेकिन आरोपियों ने उस अच्छे ग्रेड कोयला को बदलकर घटिया ग्रेड का कोयला एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई कर दिया। सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन ने जामुल थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि कोयले की यह अदला-बदली पिछले कई महीनों से जारी है। इससे कंपनी को करोड़ों का चूना लगा है।
जामुल थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि कोरबा जिले की दीपका खदान से जी 11 ग्रेड का कोयला लोड करके तीन ट्रक निकले थे। लेकिन जब ट्रक सीमेंट फैक्ट्री पहुंचा तो उसमें लदे कोयले को बदलकर खराब क्वालिटी का कोयला था।
ऐसे होता था कोयला अदली-बदली का खेल –
मामसे में पुलिस ने तीनों ट्रक ड्राइवरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग अच्छे ग्रेड का कोयला लोड करके दीपिका खदान से निकलते थे, जिसके बाद बिलासपुर जिले के सरगांव में पहुंचते ही ट्रक मालिक जगदीश साहू और कैलाश साहू कोयला डिपो में ले जाकर उस कोयले को अनलोड कर उसकी जगह घटिया ग्रेड का कोयला उसमें लोड कर सीमेंट फैक्ट्री के लिए रवाना कर देते थे।
मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर लव कुमार साहू, रुपेश कुमार साहू और राजेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस दोनों ट्रक मालिकों की तलाश कर रही है।