Indian Railway : चार साल बाद फिर पटरी पर दौड़ेगी यह ट्रेन, कोविड के कारण हो गई थी बंद

Date:

Indian Railway : मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी) से फिरोजपुर के बीच चलने वाली फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023/19024) लगभग चार वर्षों के बाद एक बार फिर से पटरी पर लौटने वाली है। अन्य ट्रेनों की तरह कोरोना संकट काल में यह ट्रेन भी बंद हो गई थी। स्थिति सुधरने के बाद भी इसका परिचालन शुरू नहीं किया गया, जिससे गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब रेलवे प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ है। रेलवे बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम रेलवे ने इसका परिचालन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

इस ट्रेन में होते थे सिर्फ गैर वातानुकूलित कोच

ट्रेनों में सामान्य व शयनायन कोच कम किए जाने से गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। पिछले कुछ दिनों से इन यात्रियों की परेशानी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे मंत्रालय ने गैर वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के साथ ही महाराष्ट्र , गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के दैनिक व लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलता था।

क्षमता से 80 प्रतिशत अधिक यात्री लेते थे टिकट

इस ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019-20 में इस ट्रेन के शयनयान कोच में 180 प्रतिशत बुकिंग हुई थी। अनारक्षित कोच भी भरे हुए होते थे।

इस ट्रेन से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

इसका परिचालन एक अक्टूबर 1956 को शुरू हुई थी।

13 अगस्त 2020 से यह ट्रेन अस्थायी रूप से निरस्त।

पश्चिमी रेलवे इसका परिचालन करता था।

यात्रा की दूरीः 1,772 किमी

औसत यात्रा समयः 38 घंटे 50 मिनट

औसत गतिः 45.53 किमी/घंटा

यह ट्रेन प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से सुबह 07.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 10.20 बजे फिरोजपुर छावनी पहुंचती थी।

वापसी में सुबह पांच बजे फिरोजपुर छावनी से चलकर अगले दिन शाम 7.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती थी।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related