जनता के लिए बंद हुआ विश्व धरोहर लालकिला, अब पर्यटक इस तारीख से घूम सकेंगे यहां
नई दिल्ली। विश्व धरोहर लालकिला एक माह के लिए जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अब पर्यटक 16 अगस्त से यहां घूम सकेंगे। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर लालकिला को बंद किया गया है। इस दौरान यहां पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां की जाएगी। इसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा जांच भी की जाएगी। इस दौरान यहां पर पुलिस का जबर्दस्त पहरा होगा।