Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल संहित करेंगे रामलला के दर्शन

CG BREAKING: CM Vishnudev Sai will assemble his cabinet and have darshan of Ramlala.

रायपुर। शनिवार यानी 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार रामलला के दरबार में उपस्थित होकर हाज़िरी देगी। मुख्यमंत्री और सभी मंत्रीचार्टड विमान से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।

भाजपा ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का उल्लेख किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागूकिया है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: