CG BIG NEWS : कुएं के अंदर रहस्यमय तरीके से 5 की मौत

Date:

CG BIG NEWS: 5 died mysteriously inside the well

जांजगीर चांपा। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की आशंका, एक के बाद एक पांच की मौत लकड़ी गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं आया तो उसे निकालने के लिए बारी-बारी से चार लोग और उतरे और सभी की मौत हो गई। मरने वालों में प‍िता और दो बेटे भी शामिल हैं।

घटना बिर्रा थाना के ग्राम किकिरदा की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़

पुलिस भी पहुंची है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आसपास लोगों से और भी जानकारी जुटा जा रही है कैसे इतनी बड़ी घटना घट गई और ग्राम किकिरदा की इस घटना से पूरे गांव सकते में है।

जांच में जुटी पुलिस

आज सुबह एक लकड़ी कुएं में गिर गया उसे निकालने रामचरण जायसवाल कुएं में उतरा और वह जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा फिर वह डूब गया। उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल नीचे उतरा और उसका दम घुटने लगा तो उसके बेटे राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतरे उनका भी दम घुट गया और वे डूब गए फिर एक अन्य पड़ोसी टिकेश चंद्रा कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई।

जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। पुलिस भी पहुंची है। शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इस घटना में तीन परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related