HATHRAS SAANG STAMPEDE UPDATE : 27 मौत, 100 से अधिक श्रद्धालु घायल, भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, चारों तरफ लाश ही लाश

HATHRAS SAANG STAMPEDE UPDATE: 27 dead, more than 100 devotees injured, stampede in Bhole Baba’s satsang, dead bodies all around.
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साथ ही इस हादसे में 100 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, घायलों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया. डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए है. साथ ही मौके पर कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश –
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से राहत कार्य में जुटने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.
हाइसे की जांच के लिए गठित की गई टीम –
सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी हादसे की पूरी घटना –
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने हादसे की पूरी घटना बताई है. उन्होंने कहा कि सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे. भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भीड़ में भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. कई लोगों की जान चली गई. मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है. मैं भी दब गई थी. लगा था कि मौत हो जाएगी, लेकिन किसी तरह से बच गई.
सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल –
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो आए हैं, जिनमें कई लोग अस्पताल परिसर के बाहर अचेत अवस्था में नजर आ रहे हैं.