BIG BREAKING : कार में बैठे-बैठे मौत, दिल्ली IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल – 1 की गिरी छत

BIG BREAKING: Death while sitting in the car, major accident in Delhi IGI Airport, roof of Terminal 1 collapsed
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत के साथ ही आफत लेकर भी आई है. भारी बारिश के बाद सड़कें लबालब पानी से भरी हुई हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 1 पर पार्किंग की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.
दरअसल भारी बारिश के बीच टर्मिनल 1 पर सुबह के वक्त यहां गाड़ियों का लाइन लगी थी कि तभी अचानक से पार्किंग की छत गिर गई और कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए कॉल किया.
#WATCH | Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu arrives at Delhi airport’s Terminal-1, where a portion of canopy collapsed amid heavy rainfall today, killing one person and injuring several others. pic.twitter.com/ekG4kHdVIf
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 06 लोग घायल हैं और उन्हें मेदांता एयरपोर्ट में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ‘सुबह 0650 बजे एडीओ रविंदर की ओर से संदेश आया कि एयरपोर्ट का शेड गिर गया है, जिसके कारण 08 लोग फंस गए हैं और घायल हो गए हैं, जिन्हें पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया और एक व्यक्ति फंस गया है, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.’
अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े पांच बजे छत गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए कम से कम चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 हैं. टर्मिनल-1 पर केवल घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं.
सपोर्ट बीम गिरने से 6 लोग घायल –
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टैक्सियों समेत कारों पर गिर गया, जिससे छह लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा.
उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छह लोगों में से एक को उस कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी हुई थी. घटना के बारे में डीएफएस को सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन आने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट भेजा गया. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चेक-इन काउटर्स बंद –
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने हादसे के बाद सफाई देते हुए कहा, ‘भारी बारिश के कारण आज टर्मिनल 1 के पास एक हिस्सा गिर गया. कुछ लोग घायल हुए हैं और घायलों की मदद की जा रही है और उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है. इसकी वजह से टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है. हमें इस घटना पर खेद है और इससे होने वाली परेशानी के लिए माफी चाहते हैं.’ विमानों के आगमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
28 उड़ानें प्रभावित –
हादसे की वजह से टर्मिनल -1 से उड़ान अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. एहतियात के तौर पर चेक-इन काउंटर को रोक दिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक कुल 28 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम की वजह से रात 12 बजे से अभी तक कुल 28 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12 पहुंचने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द –
स्पाइसजेट ने कहा, “खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नज़र रखें.”
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर वाहन बारिश के पानी में लगभग आधे डूबे हुए देखे जा सकते थे. सफदरजंग में पिछले 24 घंटों के दौरान आज सुबह 8:30 बजे तक 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.