PARLIAMENT SESSION 2024 : स्पीकर पद पर ओम बिरला बनाम के. सुरेश की जंग, कल होगा मतदान
PARLIAMENT SESSION 2024: Om Birla vs K for the post of Speaker. Suresh’s fight, voting will be held tomorrow
नई दिल्ली। संसद सत्र का आज दूसरा दिन है. संसद सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लोकसभा स्पीकर पद के लिए घमासान होता दिख रहा है. एनडीए की ओर से जहां ओम बिरला उम्मीदवार हैं, वहीं विपक्ष ने के. सुरेश को मैदान में उतार दिया है. स्पीकर पद के लिए विपक्ष की ओर से के. सुरेश ने नामांकन भर दिया है. वहीं, एनडीए ने एक बार फिर ओम बिरला को ही स्पीकर बनाने का फैसला किया है. आज पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे.
24 जून से 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. संसद सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ली. वहीं, आज दिल्ली शराब कांड में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है. इसके अलावा, नीट पेपर लीक को लेकर भी देश में सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बवाल है. इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.