केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद AAP नेताओं का आया बयान, आतिशी और राघव चड्ढा ने कही ये बात
नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके के आधार पर जमानत दे दी। इस तरह वह एक बार फिर जेल से बाहर आ जाएंगे। बता दें, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए अंतरिम जमानत दी थी। वहीं, उन्हें नियमित जमानत मिलने के बाद आप नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और कहा- सत्यमेव जयते। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने ट्वीट किया- जाको राखे साइयाँ, मारि न सके कोय। बाल न बाँका करि सके, जो जग बैरी होय॥ सत्यमेव जयते! वहीं, राघव चड्ढा ने कहा- सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है। अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद।
संजय सिंह ने भी जताई खुशी
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी इसे सत्य की जीत बताया। उन्होंने कहा- ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल जी का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है। यह देश और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ED के अब तक के बयान झूठ पर आधारित थे। यह केजरीवाल जी को फंसाने के लिए बनाया गया एक बेबुनियाद फ़र्ज़ी मामला है।