Trending Nowदेश दुनिया

WhatsApp में आया नया फीचर, अब HD पर सेट कर सकेंगे मीडिया अपलोड क्वालिटी

नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही ने वीडियो कॉलिंग फीचर में कई नए अपडेट पेश किए हैं, जो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ऐप पर सर्विस को बेहतर बनाते हैं। डिफॉल्ट मीडिया क्वालिटी सेटिंग की बात करें तो इसमें अपलोड क्वालिटी सेट करने की सुविधा देता है। यानी की आप डिफॉल्ट क्वालिटी सेटिंग को HD पर सेट कर सकते हैं और आपको हर बार टॉगल करने की जरूरत नहीं होगी। इसे आपका काम आसान हो जाएगा और जो भी सेटिंग आप डिफॉल्ट रूप से सेट करेंगे, उसी में मीडिया को भेजा जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

हर बार नहीं करना होगा सलेक्ट

इस नए फीचर के साथ यूजर्स को बार-बार अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। जैसा की हम जानते हैं कि अब तक आपको हर बार मीडिया शेयर करने पर क्वालिटी को मैन्युअली एडजस्ट करना पड़ता था। अब नए फीचर के साथ आप अपने अनुसार किसी भी क्वालिटी को डिफॉल्ट के रूप में सेट कर सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं सेटिंग?

इस नई सेटिंग ढूंढना आसान है। आपको बस WhatsApp की सेटिंग पर जाना है।

फिर स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन में जा सकते हैं। वहां आपको दो ऑप्शन के साथ नया ‘मीडिया अपलोड क्वालिटी’ दिखाई देगा।

पहला स्टैंडर्ड क्वालिटी यानी SD है, जिसमें छोटे फाइल आकार के साथ तेजी आप अपने मीडिया को भेज सकते हैं।

वहीं अगर आप HD क्वालिटी सेलेक्ट करते हैं तो आप अपने फोटो या वीडियो को HD क्वालिटी में भेज सकते हैं। हालांकि इसमें अधिक समय लगता है और ये बड़ी फाइलें होती है।

अपडेट सार्वजनिक रूप से जारी किया जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके पास यह पहले से ही हो।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: