देश दुनियाTrending Nowराजनीति

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मोहन चरण माझी आम जनता से मिलने पहुंचे

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही मोहन चरण माझी ने आज आम लोगों की पीड़ा सुनी।एक आम इंसान की तरह लोगों से बात की और उनके सुख-दुख को सुना। उन्होंने सड़क किनारे खड़े परिवहन विभाग के एक चपरासी से बात की और उसकी समस्याओं के बारे में सुना। कर्मचारी ने कहा कि उसे जो थोड़ा-बहुत वेतन मिलता है, उससे उसका पेट नहीं भरता है। भावी मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि उनका दुख समझा जाएगा।

पूर्व बीजद सरकार को घेरा

भावी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि 24 साल से एक ऐसी सरकार सत्ता में थी, जिसमें आम लोगों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कम वेतन पर एक कर्मचारी के परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल है। अगर मेरी नई सरकार लोगों के पेट भरने के लिए कुछ भी करती है तो मुझे खुशी होगी।

कर्मचारी ने बताया भावी सीएम से क्‍या बात हुई

मुख्यमंत्री के पास शिकायत दर्ज कराने वाले परिवहन विभाग के एक कर्मचारी विजय शंकर दास ने कहा, मुख्यमंत्री ने मुझसे पूछा कि मेरी समस्या क्या है। इस पर मैनें बताया कि‍ मेरे कुछ साथी कम वेतन पर भी काम कर रहे हैं, मैंने कहा कि इतने कम वेतन पर खाने-पीने से बच्चों को पढ़ाना संभव नहीं है। हमें उम्मीद है कि अगर नई सरकार आती है तो हमारी परेशानियों का समाधान होगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: