Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आईएएस तिवारी को बिहार कैडर अलाट

CG BREAKING: Bihar cadre allotted to IAS Tiwari

रायपुर। जिला पंचायत सुकमा के सीईओ लक्ष्मण तिवारी का कैडर बदल दिया गया है। 2021 बैच के आईएएस तिवारी को विवाहोपरांत कॉमन कैडर विकल्प के तहत बिहार कैडर अलाट कर दिया गया है।

तिवारी की पत्नी दिव्यांजलि जायसवाल बिहार कैडर की आईपीएस हैं। वर्ष 20021 में छत्तीसगढ़ को तीन IAS मिले थे, जिनमें से एक ने कैडर बदल लिया है। वे जल्द ही रिलीव कर दिए जाएंगे।

Share This: