Trending Nowशहर एवं राज्य

BOLLYWOOD BREAKING : जहीर इकबाल संग शादी रचा रही सोनाक्षी सिन्हा, वेडिंग डेट और वेन्यू आया सामने

BOLLYWOOD BREAKING: Sonakshi Sinha getting married to Zaheer Iqbal, wedding date and venue revealed

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा की शादी की चर्चा शुरू हो गई है. सिलसिला तब स्टार्ट हुआ जब एक्ट्रेस जबसे ग्रेट इंडियन कपिल शो काहिस्सा बनीं और शादी करने की इच्छा जाहिर की. वहीं अब उनकी शादी से जुड़ा अपडेट सामने आया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता देंकि एक्ट्रेस जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं, जिनके साथ अक्सर वह पार्टी या इवेंट में नजर आती हैं. वहीं कहा जा रहा है कि एक्ट्रेसजून 23 को मुंबई में शादी करने वाली हैं. इसके बाद फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरु हो गई है

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर अपना प्यार तस्वीरों और खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्टमें दिखाते रहते हैं. इसी बीच एक्टर ने सोनाक्षी को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरेंभी शेयर की थी

इंडिया टुडे के मुताबिक, खास दोस्तों और फैमिली के अलावा शादी में हीरामंडी की कास्ट को इनवाइट किया गया है. कहा जा रहा हैकि शादी के निमंत्रण को मैग्जीन कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें लिखा है – ‘अफवाहें सच हैं.’ मेहमानों को फॉर्मलआउटफिट पहनकर आने के लिए कहा गया है और शादी का जश्न मुंबई के बैस्टियन में मनाया जाएगा. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस कीतरफ से अपडेट सामने नहीं आया है

Share This: