देश दुनियाराजनीति

POLITICAL NEWS : BJD नेता VK पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास, जानें वजह

भुवनेश्वर। 5T के चेयरमैन और BJD नेता वीके पांडियन ने आज यानी रविवार को राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला करता है। अगर इस यात्रा में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो इसका मुझे खेद है। अगर मेरे खिलाफ इस अभियान की वजह से BJD की हार हुई है और इसका भी मुझे खेद है।

24 साल का राज खत्म

बता दें कि वीके पांडियन ने बीजेडी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया है। ओडिशा में भाजपा की जीत के बाद बीजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक का 24 साल का लंबा राज खत्म हो गया है।

नवीन पटनायक की हार का मुख्य जिम्मेदार उनके कथित उत्तराधिकारी वीके पांडियन को ही माना गया। भाजपा ने उनको बाहरी के तौर पर प्रोजक्ट किया और इसका खामियाजा बीजेडी को चुनाव में हार के साथ उठाना पड़ा।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: