RAHUL GANDHI DEFAMATION CASE : राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बड़ी राहत !

RAHUL GANDHI DEFAMATION CASE: Big relief to Rahul Gandhi in a defamation case!
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बड़ी राहत मिली है। बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की है। कांग्रेस नेता आज कोर्ट के सामने पेश हुए थे।
दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन बीजेपी सरकार पर राज्य में साल 2029 से 2023 के बीच बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बीजेपी ने कांग्रेस पर न्यूजपेपर में अपमानजनक विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इसी मामले में 1 जून को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कोर्ट में पेश हुए थे। जहां कोर्ट ने दोनों को जमानत दी थी। मामले में न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 7 जून को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। कोर्ट के निर्देश पर आज राहुल गांधी न्यायालय के सामने पेश हुए थे।