BIG BREAKING : नहीं बढ़ेगी EMI, RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

Date:

BIG BREAKING: EMI will not increase, RBI has not made any change in the repo rate.

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी तेज है। हर तरफ यही चर्चा है कि नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार कैसे चलाएंगे? वहीं 7 जून, शुक्रवार की बड़ी खबरों में राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस और रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा भी शामिल है।

रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब होता कि आम आदमी पर महंगे ब्याज का बोझ। बहरहाल, लंबे समय से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आशंका जताई जा रही थी कि चुनाव बाद रिजर्व बैंक अपनी नीति में बदलाव कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘मौद्रिक नीति समिति ने 4:2 बहुमत से पॉलिसी रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। मतलब स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25% पर बनी रहेगी। इसी तरह सीमांत स्थिति सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75% पर बनी रहेगी।

कर्नाटक भाजपा ने किया था केस –

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। उन्हें बेंगलुरु की एक कोर्ट में मानहानि मामले में पेश होना है। यह पूरा मामला कर्नाटक के प्रमुख समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन जारी करने से जुड़ा है, जिसके बाद भाजपा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...