अमलेश्वर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा, शिव शक्ति परिवार ने भक्तों को बांटा छाछ और पानी

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा चल रही है। जहां आज शिव शक्ति परिवार रायपुर द्वारा छाछ एवं पानी आए हुए सभी भक्तों को वितरण किया गया
बता दें कि राजधानी से लगे अमलेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शुभारंभ सोमवार को हो चुका हैं। सही कथा का रसपान करने और पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पहुँच रहे हैं। निकट के श्रद्धालु जहाँ हर दिन कथा स्थल हैं तो वही दूर-दराज से आने वाले भक्त अपने पूरे इंतज़ाम के साथ स्थल पहुंचे हुए हैं। बात करें कथा स्थल की तो यह राजधानी के महादेव घाट के तट पर अमलेश्वर क्षेत्र में आयोजित हो रहा हैं।