Trending Nowशहर एवं राज्य

KHABAR CHALISA SPECIAL तिरछी नजर : चौंकाने वाली मांग, सब्सिडी बंद करो

KHABAR CHALISA SPECIAL Sneak peek: Shocking demand, stop subsidy

धान का कटोरा छत्तीसगढ़ में राईस मिलरों की बाढ़ गई है। जिससे चिंतित बड़ेबड़े राईस मिलरों ने कार्यकारिणी की बैठक लेकरप्रस्ताव पारित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार सब्सिडी देना बंद करें। देश में संभवत: पहली बार किसी संगठन अपने ही उद्योग सेसब्सिडी देने पर रोक लगाने के लिए जोरदार लाबिंग की है।वर्ना सब्सिडी देने की मांग सरकार से अधिक होती है। सब्सिडी बंद करने सेलोग नाराज हो जाते है। मगर छत्तीसगढ़ में उल्टा ही होने जा रहा है। राईस मिलरों को मिलने वाली जमीन सहित अन्य सुविधाएं खत्मकरने की तैयारी है। दो दिन पहले उद्योग विभाग की बैठक में राईस मिल एसोशिएशन की मांग पर मुहर लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ मेंसरकार द्वारा धान खरीदी करने के कारण देशभर के बड़े उद्योगपतियों से लेकर पान ठेला संचालक तक राईस मिल लगाने आवेदन लेकरघूम रहे हैं।

.पी. चौधरी का कद बढ़ा

वित्त मंत्री .पी. चौधरी का कल 2 जून को जन्मदिन मनाने की तैयारी एक हफ्ता पहले से चल रही है। सरकार और प्रशासन मेंताकतवर बनकर उभरे .पी. चौधरी जन्मदिन तो रायगढ़ में मनाएंगे लेकिन प्रदेश भर के उनके समर्थक जन्मदिन में विभिन्न कार्यक्रमकरने की तैयारी करते रहे। भाजपा के दिग्गज नेता रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल के बाद पहली बार किसी नेता के जन्मदिन मनाने बड़ीतैयारी की गई है। नौकरशाह से राजनीति में आए .पी. चौधरी अपने क्षेत्र में पकड़ तेजी से बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

ग्यारह में ग्यारह सीट के मायने

एग्जिट पोल में भाजपा को मिल रही भारी सफलता और छत्तीसगढ़ में क्लीनस्विप खबरों से भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े प्रमुखलोगों ने राहत की सांस ली है। तनाव झेल रहे कई नेताओं को दो दिन के लिए मुस्कुराने का और समय मिल गया है। दो से चार सीटों मेंभाजपा कांग्रेस के बीच कड़े संघर्ष की रही खबरों ने कई भाजपा नेताओं को सकते में डाल दिया था। अगर एग्जिट पोल की रिपोर्टसही निकली तो भाजपा के कई प्रत्याशी नेताओं की दिल्ली तक पकड़ मजबूत होगी और भाजपा में कई नए समीकरण बनेंगे। ग्यारहके ग्यारह सीट भाजपा के आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनकी पूरी टीम मजबूत होगी। सरकार को फ्रीहैंड काम करने कामौका मिल सकता है। भाजपा के नई युवा टीम में सर्वे के बाद जोश आई है।

एसपी के खिलाफ शिकायत

रायपुर संभाग के जिले के एक एसपी के खिलाफ एक प्रकरण पर कार्रवाई को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

चर्चा है कि प्रकरण को लेकर काफी उंगलियां उठ रही है। एसपी ने प्रचारित कर दिया कि उनके पूर्ववर्ती प्रकरण के आरोपियों कोसरंक्षण देते रहे हैं। यह बात सीनियर अफसर तक पहुंच गई। चर्चा है कि आचार संहिता निपटने के बाद एसपी को बदला जा सकता है।देखना है कि क्या कुछ होता है।

गृहमंत्री का रूतबा

गृहमंत्री का पुराना रूतबा अब लौटता दिख रहा है, जो कि जोगी सरकार में नंदकुमार पटेल का था। कुछ समय के लिए गृहमंत्री के रूपमें बृजमोहन अग्रवाल भी प्रभावी रहे, लेकिन बाद के गृहमंत्री रामविचार नेताम, ननकी राम कंवर, रामसेवक पैकरा का हाल यह था किउन्हें टी आई तक के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी।

भूपेश सरकार में गृह मंत्रालय को ओहदा संभालने वाले ताम्रध्वज साहू पूरे पांच साल यह शिकायत करते रहे कि वो अपनी मर्जी सेसिपाही तक का तबादला नहीं करा सकते हैं। मगर अब विजय शर्मा के आसपास आईपीएस बिरादरी नजर आती है। अब तक केकामकाज उन्होंने साबित भी किया है कि गृहमंत्री का नंदकुमार पटेल वाला युग लौट आया है।

आरटीओ स्टाइल में मंत्रालय में काम

मंत्रालय के   वित्त पंचायत ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में अस्थाई कर्मचारी काम करते है ऐसे कर्मचारियों का आदेश ही नहीं हैमौखिक आदेश में वर्षों से कर्मचारी काम कर रहे हैं मंत्रालय का पास बन रहा है और वेतन भी निकल रहा है एक बड़ा फर्जी वाला सामने रहा है अस्थाई कर्मचारी नोट सीट भी लिख रहे हैं जांच पड़ताल चल रही है मंत्रालय में यहां हाल है तो जिला स्तर पर क्या चल रहाहोगा अंदाजा लगा सकते हैं

Share This: