TODAYS CHANAKYA EXIT POLL 2024 : आबकी बार किसकी सरकार ? टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने किया साफ

TODAYS CHANAKYA EXIT POLL 2024: Whose government this time? Today’s Chanakya exit poll made it clear
लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए मतदान के साथ ही पिछले 2 महीने से चला आ रहा चुनावी पर्व आज समाप्त हो गया. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज देश के 87 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए वोट डाले गए. लोकसभा चुनावों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून, रविवार को घोषित किए जाएंगे. मतगणना के साथ ही गुरुवार को साफ हो जाएगा कि केंद्र की गद्दी पर कौन बैठेगा, किस दल की सरकार बनेगी. लेकिन चुनाव परिणा से 4 दिन पहले अलग-अलग कंपनियों और संस्थानों के एग्जिट पोल्स ने अपने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, इसबार 18वीं लोकसभा में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंन- एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहा है.
उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी की जीत –
उत्तराखंड की 5 सीटों में सभी 5 सीटें बीजेपी को मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस और अन्य पार्टियों को जीरो सीट दिखाई गई है. लेकिन इनमें से एक सीट के नतीजे घट-बढ़ सकते हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 59 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. बता दें कि पिछले दो चुनावों में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
दिल्ली में बीजेपी को एक सीट का नुकसान –
चाणक्य एग्जिट पोल ने दिल्ली की सात सीटों में से 6 पर बीजेपी की जीत दिखाई जा रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को एक सीट मिल सकती है. भारतीय जनता पार्टी पिछले दो चुनावों से दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करती आ रही है, लेकिन इस बार उसे एक सीट का नुकसान हो सकता है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. जिसमें कांग्रेस ने 3 और आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए.
हरियाणा में बीजेपी के नुकसान –
एग्जिट पोल में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होता दिखाया जा रहा है. हरियाणा की लोकसभा की 10 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के खाते में 6 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर जीत सकती है. 2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.
मध्य प्रदेश में फिर से केसरिया –
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराता हुआ बताया जा रहा है. चाणक्य मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जिनमें से चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, सभी सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. हालांकि, दो सीटों पर उतार-चढ़ाव होना भी बताया गया है. ये उतार-चढ़ाव कांग्रेस के पक्ष में जा सकता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में से 28 पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ ने कब्जा किया था.
झारखंड में 12 सीटों पर NDA –
झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के पाले में 12 सीट आने की बात कही जा रही है, जबकि कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को दो सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य के खाता खाली दिखाया जा रहा है.
असम में NDA को 12 सीट –
एग्जिट पोल में असम की सभी 14 लोकसभा सीटों के बारे में अनुमान जारी किया गया है. यहां बीजेपी गठबंधन को 12 सीट मिलने की बात कही जा रही है. कांग्रेस तथा अन्य दलों को एक-एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
अपडेट जारी हैं ..