पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर विधायक चातुरी नंद ने की उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित
सरायपाली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विधायक चातुरी नंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक कार्यालय सरायपाली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व पीएम राजीव गांधी का बहुमूल्य योगदान है। चाहे पंचायती राज को मजबूत करने की बात हो या फिर युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार देने की बात हो पूर्व पीएम राजीव गांधीबजी का योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरपी आदित्य, पार्षद सुरेश भोई, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, युवा नेता मोहसिन मेमन, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष अनस खान, युवा कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष रमीज रजा, एनएसयूआई प्रदेश संयोजक जयंत यादव, दुष्यंत साहू, हेमसागर समेत कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।