देश दुनियाTrending Nowराजनीति

Swati Maliwal Assault Case: फोरेंसिक टीम के साथ दिल्ली पुलिस पहुंची केजरीवाल के आवास , खंगाल सकती है CCTV फुटेज

नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस और फोरेंसिक की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। इस दौरान टीम घर के आसपास और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी। वहीं घटना के वक्त मौके पर तैनात सुरक्षकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

बता दें, दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान के बाद गुरुवार देर शाम बदसलूकी मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद स्वाति का मेडिकल कराया गया। देर रात पुलिस मुख्य आरोपी बिभव कुमार के आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। बिभव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की है।

वीडियो सामने आने के बाद स्वाति की प्रतिक्रिया

वहीं, स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में एक नए वीडियो की एंट्री हुई है। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है जिसमें सीएम आवास के भीतर स्वाति सिक्योरिटी पर्सनल से बहस करती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाहर आते ही आप सांसद की तीखी टिप्पणी भी सामने आई है। इसके बाद स्वाति ने कहा कि राजनीतिक हिटमैन बचने की कोशिश में जुट गए हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: