CG ACCIDENT : खिलौने की तरह चिपक गई कार, अंदर फंसे रहे युवक, बर्थडे के दिन आया काल, 2 की मौत

Date:

CG ACCIDENT: Car stuck like a toy, youth trapped inside, call came on birthday, 2 died

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ़्तार होने के चलते कार डिवाइडर से जा टकराया। फिर पलटा कर ट्रेलर की चपेट में आ गई। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

वही जानकारों की माने तो कार पूरी तरह चिपक गई है। उसमें सवार पांच लोग फंस गए। उन्हें निकालने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बर्थडे पार्टी मानने गए थे 5 दोस्त –

तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले कार सवार चार से पांच युवक परिचित का बर्थडे मनाने के लिए गए हुए थे। युवक देर रात बर्थडे मनाकर गाड़ी ग्रे कलर की सियाज कार क्रमांक सीजी 10 एपी 8734 से लौट रहे थे। पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल को टक्कर मारकर पलट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार करीब चार बार सड़क पर पलटी मार कर पलट गई।

खिलौने की तरह चिपक गया कार, अंदर फंसे रहे युवक –

हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सिडॉन कार खिलौने की तरह चिपक गया। वहीं, उसमें सवार युवक अंदर फंसे रहे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

3 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया –

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

JCB की मदद से निकाला गया युवकों की शव –

घंटों की कोशिश के बाद भी अंदर फंसे युवकों के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके बाद परेशान पुलिस ने जेसीबी मंगाया। इस दौरान जेसीबी से कार को उलटाकर दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए थे। हालांकि, पुलिस युवकों की पहचान नहीं कर पाई है। युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सड़क पर लगा जाम, गाड़ियों की कतार –

हादसे के बाद तोरवा मेन रोड पर लोगों की भीड़ जुट गई। कार बीच सड़क पर पलटी थी, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। अंदर फंसे युवकों को बाहर निकालने के चक्कर में मेन रोड में वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आवागमन सुचारू करने का प्रयास किया। इसके चलते घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related