
BREAKING: Panic due to information about bomb in Jhelum Express
नई दिल्ली। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार को सुबह झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन को स्टेशन पर ही रोककर जांच की जा रही है। काफी देर से झेलम एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है। इस घटना के बाद सभी दहशत में आ गए थे। हाल ही में दिल्ली के स्कूलों में बम होने की खबर के बाद सुरक्षा एजेसियां पहले से सतर्क हो गई हैं।
भोपाल से गुजरने वाली शुक्रवार को सुबह पुणे से चलकर जम्मू तवी की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली। जब यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे सहित पुलिस बल ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक ट्रेन की सर्चिंग की जा रही थी। पुलिस का डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया था।
झूठी निकली बम की खबर झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद सर्चिंग की गई। यात्री भी काफी देर तक दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि सर्चिंग के बाद बम की सूचना झूठी निकली। बम की खबर किसने दी थी और कैसे ये अफवाह फैली, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही झेलम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
इसी ट्रेन से वैष्णोदेवी जाते हैं हजारों यात्री मध्यप्रदेश से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में लोग वैष्णोदेवी दर्शन करने जाते हैं। यह ट्रेन बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना, दतिया, ग्वालियर और मुरैना में भी रुकती है। यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों का जत्था इसी ट्रेन से जम्मू जाता है।
पहले भी मिली धमकी इससे पहले कई बार झेलम सहित अन्य ट्रेनों को बम से उडा़ने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 12 अक्टूबर 2017 को भी झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद इस ट्रेन को विदिशा में रुकवा कर जांच की गई थी। इसके अलावा भोपाल के हबीबगंज, होशंगाबाद और भोपाल रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी अज्ञात व्यक्ति ने दी थी। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह साबित हुई।