Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : सीएम ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

CG NEWS: CM blesses newly married couples

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। साहू समाज ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया, आयोजन में पहुंचने के साथ ही विष्णुदेव साय ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि साहू समाज आदर्श समाज और वह लगातार आदर्श प्रस्तुत करता रहता है इस आयोजन में आदर्श विवाह में युवक युवतियों का भला हुआ जय आयोजन में अन्य समाज के लोग भी आदर्श विवाह में शामिल होते हैं। उन्होंने नाम ना लेते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि लोग आ रहे हैं बरगलाने कह रहे चुनाव के बाद कुछ नही मिलेगा सब बंद हो जाएगा उन्होंने कहा कि वादा करता हूं कुछ भी बंद नहीं होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने कहा कि यहां पर कांग्रेस के लोग आते हैं प्रधानमंत्री जी को गाली देते हैं यह सभ्यता देश की नहीं है जब-जब हुए प्रधानमंत्री जी को गाली देते हैं तब तक उन्हें उनका परिणाम जरूर मिलता है दूसरे चरण के चुनाव के एक दिन पूर्व नक्सलियों के बैंड के हवन पर मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को दो तुकदेही उन्होंने कहा कि यदि शांति से व्यबद करना चाहते हैं मुख्य धारा में जोड़ना चाहते हैं तो हमने ऑप्शन खुला रखा है और यदि वह गोली बंदूक से बात करेंगे तो हम सभी तरह से जवाब देने के लिए तैयार हैं।

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि साहू समाज आज बहुत संगठित समाज है आदर्श विवाह में भी युवक युवतियां बढ़कर सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि संस्कार की कमी आज समाज में देखने को मिलता है उन्होंने कहा दिन में एक समय का भोजन साथ में बैठकर करना चाहिए, उन्होंने कहा हमने विधवा विवाह को प्राथमिकता दी है ये वो समाज है जिसका लोग अनुसरण करते हैं अभी जो चुनाव की प्रणाली चल रही है उसे भी समाज को बदलने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अब सभी ग्रामीण महिला युवा और प्रमुख को मत देने का अधिकार समाज देने जा रहा है

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: