BASTAR VOTING PERCENT : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का फाइनल फिगर देखें यहां ..

BASTAR VOTING PERCENT: See the final figures of the first phase of voting in Chhattisgarh here..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का फाइनल फिगर आ गया है। बस्तर लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान में कुल 68.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बस्तर में 83.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि चित्रकोट में 76.07, कोंडागांव में 75.67 प्रतिशत, जगदलपुर में 75.52 प्रतिशत, नारायणपुर में 68.46, दंतेवाड़ा में 67.06, कोंटा में 54.44 और बीजापुर में 43.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गये। छिटपुट घटनाओं के बीच बस्तर में वोटिंग हुई। बीजापुर में हुए घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।