CG COAL SCAM : एसीबी की पूछताछ आज भी जेल में जारी .. इन 2 आरोपियों से हो रहा सवाल जवाब
CG COAL SCAM: ACB’s interrogation continues in jail even today.. Questions and answers being given to these 2 accused.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी है। एसीबी की टीम आज फिर पूछताछ के लिए जेल पहुंची है। जेल में बंद आरोपी रानू साहू और सौम्या चौरसिया से सवाल किए जा रहे हैं। इस मामले में सवाल-जवाब करने के लिए ईओडब्ल्यू एसीबी को विशेष कोर्ट ने तीन दिन का वक्त दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोल स्कैम मामले में 15 से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस दिया गया है। एसीबी बड़े पैमाने पर लगातार इस केस को लेकर तहकीकात करने में जुटी हुई है।
इन कारोबारियों की सूची तैयार की गई है –
बता दें, रायपुर, रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर के अलावा बिलासपुर जिले के कारोबारियों पर तलवार लटक रही है। एसीबी ने अब तक कुसमुंडा कोल माइंस, दीपका कोल माइंस, गेवरा, गायत्री में कार्य करने वाले कारोबारियों को नोटिस भेजा है। साथ ही 540 करोड़ का अवैध वसूली पकड़ी गई है। इसके अलावा 50 से ज्यादा कोयला कारोबारियों को सूची बनाई गई है। वहीं कुछ से अब भी पूछताछ की जा रही है।