Trending Nowशहर एवं राज्य

भाटापारा विधानसभा मंडल के कार्यकर्ताओं से आज संवाद करेंगे: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है। इसी तारतम्य में बृजमोहन अग्रवाल आज 2 अप्रैल को भाटापारा विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक लेंगे। अग्रवाल दोपहर 1 बजे निपनिया मंडल की बैठक की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे तरेंगा में भाटापारा ग्रामीण मंडल की बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 5:00 बजे दामाखेड़ा में सिमगा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। शाम 7:00 बजे भाजपा कार्यालय में भाटापारा नगर मंडल की बैठक में लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक शिव रत्न शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठजन और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Share This: