Trending Nowदेश दुनिया

भूपेश, लखमा के बाद अब विधायक देवेंद्र यादव को मिला टिकट, बिलासपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। इस बीच सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का एलान किया गया है।

सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरुजा सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ से मेनका देवी सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा, बिलासपुर से देवेन्द्र सिंह यादव तो कंकेर से बिरेश ठाकुर को चुनाव का टिकट दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीते दिन होली के त्योहार पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी।बता दें कि देवेंद्र यादव भिलाई नगर से लगातार दूसरी बार विधायक है, वहीं टिकट मिलने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि बिलासपुर से उनका बहुत जुड़ाव है, बिलासपुर से बहुत आत्मीयता है वह पहली बार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, तो बिलासपुर में ही चुनाव हुआ था और बिलासपुर के लोगों ने ही एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाकर उन्हें जिताया था बिलासपुर की सम्मानित जनता से कहता हूं जो विश्वास मुझे भिलाई की चिंता ने दिया है। वहीं विश्वास मुझे बिलासपुर की जनता से भी मिलेगा बिलासपुर मेरी कर्मभूमि बनेगी और बिलासपुर की जनता के नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे और सभी का धन्यवाद देता हूं सभी का आभारी हूं।

birthday
Share This: