Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : एनीकट में युवक की बुलेट से बंधी लाश मिलने से सनसनी, शिक्षा विभाग में था मृतक

CG CRIME BREAKING: Sensation after bullet-ridden dead body of a youth was found in Anicut, the deceased was in the education department.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में एनीकट में युवक की बुलेट से बंधा हुआ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप है,बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पदस्थ थे,जो बीते कल यानी शुक्रवार को छुट्टी के दिन दोपहर में घूमने निकला था, जिसका आज एनीकट में शव मिलने से सनसनी है,आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे बुलेट से बांधकर पानी में फेक दिया हो,इधर लोगों की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना इलाके का है,जहां देवगांव एनीकट में मस्तूरी निवासी अमन मिरी उम्र 29 वर्ष का बुलेट से बंधा हुआ शव मिला है, बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षा विभाग में प्यून के पद पर पोस्टेड थे, जो कल से घूमने निकला था। वहीं पुलीस मामले में प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका जता रही है… फिरहाल पुलीस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है, इधर युवक के मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

Share This: