Trending Nowखेल खबर

इंग्लिश टीम की सधी हुई शुरुआत, बेन डकेट के रूप में भारत को पहली सफलता

खेल डेस्क:  भारत और इंगलैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला आज यानी 7 मार्च को खेला जा रहा है. मैच धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड टीम को सधी हुई शुरुआत दी है. भारतीय टीम को पहली विकेट की तलाश है. 15वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार है. फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेन डकेट (27) के रूप में भारत को सफलता दिलाई. इंग्लैंड का 64 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा है.

India vs England 5th Test Day 1: आज सुबह मैदान पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी. इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ उतरी ओली रॉबिंसन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है. जबकि भारत के लिए आज देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर रहे है. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है. कप्तान रोहित की नजर अब इस सीरीज का अंत 4-1 से करने पर होगी. भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी पहले पायदान पर काबिज है.

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

India vs England 5th Test Day 1: इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

India vs England 5th Test Day 1: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

birthday
Share This: