Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदारों के ठिकानों से ED को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कैश भी जब्त

CG BREAKING: ED recovered many important documents from the locations of Congress leaders, district CEOs, businessmen and contractors, cash also seized.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है. हाल ही में छापेमार कार्रवाई में ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. वहीं डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत 27 लाख रुपए नगदी जब्त भी की है.

बता दें कि ईडी ने एक मार्च को डीएमएफ घोटाला मामले में छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदारों के 13 ठिकानों पर दबिश दी थी. यह कार्रवाई कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर और बालोद जिले में हुई थी. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस छापेमारी में 27 लाख रुपए नगदी बरामद किया गया है. इसके अलावा डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: