Trending Nowशहर एवं राज्य

दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त, अरनपुर और सीएएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना अरनपुर व सीएएफ कैम्प पोटाली के जवानों ने उरपालपारा के जंगल में एक कंक्रीट सीमेंट से बना नक्‍सली स्मारक को ध्‍वस्‍त कर दिया। जानकारी के मुताबिक माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत सीएएफ कैम्प पोटाली के आसपास के क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा कोई अप्रिय घटना की सूचना पर आज थाना अरनपुर व सीएएफ कैम्प पोटाली का बल गस्त, सर्चिग एवं एरिया डॉमिनेशन के लिए पोटाली से उरपालपारा के जंगल की ओर रवाना हुई थी। गस्त, सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान उरपालपारा के जंगल में नक्सल स्मारक पूर्व में माओवादियों के द्वारा निर्माण किया गया था। जिसे थाना अरनपुर, सीएएफ कैम्प पोटाली टीम के द्वारा ध्वस्त किया गया।

Share This: