CG TRANSFER BREAKING : राज्‍य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला, 49 इधर से उधर, देखें लिस्ट

Date:

CG TRANSFER BREAKING: Bulk transfer of state service officers, 49 transferred from here to there, see list

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य सेवा के अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया है। इसे लेकर सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में राज्‍य सेवा के 49 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

डॉ. रेणुका श्रीवास्तव का तबादला मंत्रालय में किया गया है। इसी प्रकार अविनाश भोई अपर कलेक्‍टर कवर्धा, निष्ठा पाण्डेय तिवारी अपर कलेक्‍टर मुंगेली, सूर्यकिरण तिवारी मंत्रालय, विजेन्द्र सिंह पाटले अपर कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, अनुपम तिवारी अपर कलेक्टर कोरबा, दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा, जिला दुर्ग, दिप्ती गौते अपर कलेक्टर, बलौदाबाजार भांटापारा, राम प्रसाद चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर, अजय कुमार त्रिपाठी मंत्रालय, दीनदयाल मंडावी संयुक्‍त कलेक्‍टर धमतरी, प्रकाश कुमार भारद्वाज, सयुक्त कलेक्टर, नारायणपुर, उमेश कुमार पटेल, सयुक्‍त कलेक्‍टर राजनांदगांव, डा प्रियंका वर्मा संयुक्‍त कलेक्‍टर रायगढ़ बनाया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related