BIG BREAKING: Explosion in firecracker factory, 4 people died
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है. धमाके के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में पानी की कोशिश की जा रही है. मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का हैं जहां पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट के बाद लगी आग में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं उनकी पहचान, शिवनारायण ,कौसर अली, शाहिद अली और एक अन्य के रूप में हुई है.फैक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा है.
4-6 लोग हुए घायल
कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं जबकि कुछ सीरियस भी हैं. उन्होंने कहा कि ये पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर है इसलिए रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है.जो लोग वहां काम कर रहे थे वो ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं. जिसकी फैक्ट्री है उसके पास बनाने और बेचने का लाइसेंस था. 4-6 लोग घायल है.

