Trending Nowशहर एवं राज्य

कवासी लखमा से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कवासी लखमा को हार्ट अटैक आया है। अभी रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती है, उन्हें देखने के लिए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री सीएम विजय शर्मा पहुंचे है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को विधानसभा में माइनर हार्ट अटैक आया है। तबियत बिगड़ते ही तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उनसे अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे हैं।डॉ. रमन सिंह ने चिंता व्यक्त की वही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कवासी लखमा के लिए चिंता व्यक्त की और उनके सकुशल स्वास्थ्य की कामना की है। रमन सिंह ने कहा है कि- प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधानसभा के वर्तमान सदस्य श्री कवासी लखमा जी को सदन में दिल का दौरा आने से विधानसभा में उनके स्वास्थ्य के प्रति गहरी चिंता है। मैंने एमएमआई के चिकित्सक से फ़ोन पर बात कर उनकी तबियत की जानकारी प्राप्त की है, मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ और आशा करता हूँ कि वो शीघ्र अतिशीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर विधानसभा में वापिस लौटेंगे। Also Read – काला जादू के नाम पर ग्रामीण को लूटा, हताश होकर पीड़ित ने की ख़ुदकुशी Advertisement बता दें कि विधानसभा में नाश्ता करते समय पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल कवासी लखमा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। विधानसभा में अचानक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पसीने आने लगे. इसके बाद उन्होंने विधानसभा में डॉक्टरों को दिखाया, फिर तुरंत बाद यहां हॉस्पिटल आ गए। डॉक्टर द्वारा उनकी जांच की जा रही है, थोड़ी देर में डॉक्टर रिपोर्ट में बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टर तपानी घोष ने बताया कि, कवासी लखमा को अचानक पसीने निकालने लगे थे। जिसके बस्द उन्हें अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. उनके हार्ट का एसीजी किया गया है। दिल में कुछ तकलीफ दिख रही है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: